नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी दुकानदार गिरफ्तार
अल्मोड़ा। नाबालिग से दुराचार के मामले में हवालबाग से एक 36 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। खबर अल्मोड़ा जिले से सामने आई है यहां विकासखंड हवालबाग क्षेत्र में 36 साल के व्यक्ति ने नाबालिग से दुष्कर्म किया और पीड़िता की मां ने जब इस मामले में राजस्व पुलिस से शिकायत की तो उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि नाबालिग 5 माह की गर्भवती भी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हवालबाग क्षेत्र निवासी एक महिला ने राजस्व पुलिस को इस मामले में तहरीर दी। उसने बताया कि दुकानदार हरीश सिंह उम्र 36 वर्ष ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने बताया कि बीते साल नवंबर में आरोपी ने उनकी पुत्री जब दुकान में सामान लेने गई थी तो बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया और बेटी की तबीयत खराब होने पर जांच में नाबालिग 5 माह की गर्भवती मिली। तब इस मामले का खुलासा हुआ। तहरीर के आधार पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है और जानकारी के अनुसार आरोपी अपने गांव में ही दुकान चलाता है।