नाबलिग से सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

रुद्रपुर। घर में शौच के लिए गई नाबालिग बालिका का घात लगाये तीन आरोपियों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद तीनों ने नाबलिग से सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। इधर, नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराया गया। शुक्रवार को सरकड़ा चौकी इंचार्ज ललित बिष्ट ने कहा बीती 13 अप्रैल को पीलीभीत रोड के एक गांव निवासी 14 वर्षीय बालिका घर पर अकेली थी। जैसे ही वह घर से शौच के लिए बाहर निकली, घात लगाए अंग्रेज सिंह, प्रभु सिंह और एक अन्य ने उसे दबोच लिया। तीनों आरोपी उसका मुंह दबाकर घर से कुछ दूरी पर बनी पुलिया के पास ले गए। जहां तीनों ने उससे गैंगरेप किया। नाबालिग के परिजनों का आरोप है आरोपियों के परिजनों ने घटना के बाद जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बताया सामूहिक दुष्कर्म मामले में अंग्रेज सिंह और प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि एक अन्य फरार है। कहा पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट में पीडि़ता से मारपीट के निशान मिले हैं। उन्होंने कहा दुष्कर्म की पुष्टि के लिए फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। नाबालिग से दुष्कर्म और उसके परिजनों पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने के मामले की जांच सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने शुरू कर दी है।