नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। कनखल जगजीतपुर से नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उधर नाबालिग लडक़ी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक बीते 27 सितंबर को कनखल जगजीतपुर से एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रिंस तितोरिया उर्फ अंकित पुत्र सोमप्रकाश निवासी गोंदपुर, पांवटा साहिब सिरमौर, हिमाचल प्रदेश हॉल निवासी चौहान मार्केट सिडकुल हरिद्वार, एक और अन्य युवक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले गया है। दरोगा हिमानी रावत ने जांच की। बीते बुधवार शाम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को सिंहद्वार चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग लडक़ी ने दुष्कर्म की बात अपने बयान में कही है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया और नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कार्यवाहक थाना प्रभारी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी अपहरण के बाद हिमाचल, सहारनपुर समेत अन्य जगह छिपा रहा। आरोपी सिडकुल में नौकरी करता था। जबकि नाबालिग कक्षा 10 की पढ़ाई कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!