नाबालिग से छेड़छाड के मामले में युवक पर मुकदमा
विकासनगर(आरएनएस)। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक युवक ने उसकी ग्यारह वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की। यही नहीं बेटी के साथ अश्लील हरकतें भी की। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे आरोपी गुलफाम पुत्र कासिम अली निवासी सहसपुर ने उसकी ग्यारह वर्षीय बेटी के साथ छेड़खानी की और अश्लील हरकतें की। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट व छेड़खानी में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बताया कि मामले की जांच महिला एसआई रश्मि रावत को सौंप दी है। जिसमें जांच शुरू कर दी है।