नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। नाबालिग के साथ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक मामला वर्ष 2020 के अक्तूबर माह का है, जब एक महिला ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि शत्रुघ्न पुत्र मेकू निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार उसके घर में घुस आया और मारपीट की। आरोप लगाया कि आरोपी ने घर में मौजूद नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच दरोगा संदीपा भंडारी को दी। गुरुवार को संदीपा भंडारी ने आरोपी को ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पक्षों के बीच पूर्व में भी विवाद हो चुका है। पुलिस ने बीते साल दोनों पक्षों को शांतिभंग की धाराओं में भी गिरफ्तार किया था। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!