नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र रमेश निवासी कस्बा हुडोली पुरोला उत्तरकाशी द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के संबंध में थाना रायपुर पर प्रार्थना पत्र दिया, प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना रायपुर पर रवि उपरोक्त के पंजीकृत किया गया। अपहृता की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी। उ0नि0 जगमोहन राणा द्वारा मय टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडि़ता को सकुशल बरामद कर अभियुक्त रवि उर्फ रविन्द्र उपरोक्त को पुरोला उत्तरकाशी से गिरफ्तार किया गया। मुकदमे में पीडि़ता के बयानो के आधार पर धारा 376 व भादवि 5/6 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।