नाबालिग से बलात्कार और हत्या के मामले में तीन को फांसी

जलपाईगुड़ी (आरएनएस)। एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामला में अदालत में जज रिंटू शूर ने तीनों दोषियों को मौत यानी फांसी की सज़ा सुनाई है। जलपाईगुड़ी ज़िला न्यायालय की विशेष पॉक्सो अदालत ने आज यह आदेश दिया। दोषियों की पहचान रहमान अली, जमीरुल हक और तामीरुल हक के रूप में हुई है। फैसला सुनाए जाने के बाद सहायक लोक अभियोजक देबाशीष दत्ता ने कहा, “इन तीनों लोगों ने नाबालिग लड़की के साथ बार-बार बलात्कार किया। पीड़िता को होटलों और विभिन्न स्थानों पर बंधक बनाकर रखा गया और उनके साथ बलात्कार किया गया। अंत में, नाबालिग लड़की को नदी किनारे ले जाया गया, गला घोंटकर हत्या कर दी गई और फिर शव को एक सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया। मामले में कुल 27 लोगों के बयान दर्ज किए गए। उल्लेखनीय है कि 2020 में घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद सालों तक क़ानूनी प्रकिया चलती रही।
पता चला है कि यह घटना अगस्त 2020 में जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज इलाके में हुई थी। आरोपी एक युवक ने मोबाइल पर मिस्ड कॉल के ज़रिए नाबालिग के साथ संबंध बनाए। यह रिश्ता प्यार में बदल गया। आरोपियों ने उसे बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद, उन्होंने उसे लगभग दस दिनों तक घर में बंद रखा और नाबालिग के साथ बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने जांच के बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी अब तक जेल में बंद थे।