नाबालिग ने हाईटेंशन लाइन के पोल में ठोकी कार

रुड़की। नाबालिग कार चालक ने हाईटेंशन लाइन के पोल पर कार ठोक दी। गनीमत रही कि बिजली का पोल नीचे नहीं गिरा। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा होता देख राहगीर मौके की ओर भागे। इतने में वहां कार में सवार तीन चार नाबालिग किसी तरह बाहर निकले। राहगीरों ने कड़ी मशक्कत कर कार को घटनास्थल से हटाया। इस बीच जाम के हालात पैदा हो गए। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर में दोपहर बारह बजे के आसपास एक कार खंजरपुर पुलिया से आगे बढ़ी। कार में चालक समेत अन्य नाबालिग सवार थे। कार तेज गति से आगे बढ़ी। इस बीच नाबालिग कार से अपना संतुलन खो बैठा और कार को हाईटेंशन लाइन के पोल में ठोक दिया। कार आगे से बिल्कुल क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि नाबालिगों को भी काफी चोट लगी हैं। हादसा होता देख राहगीर घटनास्थल की ओर दौड़े। इस बीच खुद की गलती को देखकर वहां से नाबालिग भाग गए।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version