नाबालिग द्वारा बोलेरो वाहन चलाने पर वाहन सीज, मेले में शराब पीकर उत्पात मचा रहे 03 व्यक्ति गिरफ्तार

almora property
almora property

अल्मोड़ा। बीती 27 अक्टूबर को चैकिंग के दौरान चपड़ा स्थान में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा वाहन संख्या UKO1TA-2427 बोलेरो टैक्सी को रोककर चैक किया गया। चेकिंग में बोलेरो वाहन नाबालिग लड़का चलाता हुआ पाया गया। चालक के पास वाहन चलाने का लाईसेंस नहीं पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत करते हुए वाहन को सीज किया गया। इसके अलावा चैकिंग के दौरान 03 अन्य वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

बग्वालीपोखर मेले में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 03 व्यक्तियों को द्वाराहाट पुलिस ने किया गिरफ्तार
27 अक्टूबर को बग्वालीपोखर मेले में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले 03 व्यक्तियों को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा धारा 81 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी गई है कि यदि मेले के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा माहौल खराब करने एवमं अशान्ति फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

शेयर करें
x
Please Share this page as it is