नाबालिग ममेरी बहन से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

देहरादून। डालनवाला क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां मामा के घर रह रहे युवक ने नाबालिग ममेरी बहन को डरा-धमका कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़ि‍ता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है।
डालनवाला थाना पुलिस के मुताबिक इसी सात नवंबर को क्षेत्र की एक महिला ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि शेरपुर, बिजनौर (उत्तर प्रदेश) में रहने वाली उनकी ननद का बेटा इस वर्ष जनवरी से अप्रैल तक उनके साथ रहा। इस दौरान उसने उनकी 16 वर्षीय बेटी को डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घर में किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच उपनिरीक्षक आरती कलूड़ा को सौंपी गई। आरोपित युवक घर से फरार चल रहा था। ऐसे में पुलिस ने फोन काल रिकार्ड से उसकी लोकेशन ट्रेस की। जिसके आधार पर मंगलवार को आरोपित को होली मोहल्ला थाना कनखल जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र 20 वर्ष है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version