नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद भागने की फिराक में था आरोपी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली मुनस्यारी में 29 जनवरी को क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने की शिकायत दी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मुनस्यारी श्याम लाल विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गुमशुदा नाबालिग किशोरी की तलाश करते पुलिस ने देर सांय किशोरी को बरामद कर लिया।
पुछताछ में नाबालिग लड़की ने बताया कि आरोपी महेश निवासी- चुलकोट थाना मुनस्यारी बहला फुसलाकर कर उसको अपने साथ ले गया और फिर जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयानों के आधार पर महेश राम के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी हेतू तलाश शुरू कर दी। आरोपी अल्मोड़ा भागने के फिराक में था लेकिन उससे पहले पुलिस ने उसे आई.टी.बी.पी. गेस्ट हाउस मोड़ मुनस्यारी के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।