24/03/2021
नाबालिग चला रहा था वाहन, इन्टरसैप्टर ने किया सीज

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु सभी थाना एवं यातायात प्रभारियों को वाहन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में इन्टरसैप्टर प्रभारी जीवन सामन्त द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान चालक को आरतोला मार्ग दन्या क्षेत्र में वाहन मो0सा0- यूए-06-एफ-6960 के नाबालिग चालक द्वारा वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 4/181/207 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया है।