नाबालिग को पीटने पर मुकदमा दर्ज

रुड़की(आरएनएस)। रंजिश में नाबालिग को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। रुड़की कोतवाली को भारत नगर निवासी शादाब ने तहरीर देकर बताया कि 22 अप्रैल को बहन की शादी थी। जिसमें नाबालिग भतीजा शादी की तैयारी में लगा हुआ था। शाम सात बजे के आसपास शाईनू पक्ष के लोगों ने भतीजे को रंजिश के चलते मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि शाईनू पुत्र अख्लाक निवासी जैदी कॉलोनी भारत नगर और राजा पुत्र तस्सवुर समेत तीन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।