नाबालिग को भगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग। नाबालिग किशोरी को जबरन अपने साथ ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया। आरोपी को सोमवार न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बीती दो जनवरी को एक नाबालिग किशोरी के परिजनों ने अपहरण की संभावना जताते हुए राजस्व पुलिस क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने मामला रेगुलर पुलिस को स्थानांतरण करवाया। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग को तत्काल टीम गठित करते हुए आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। गठित टीम ने सर्विलांस व आधुनिक तकनीकों की मदद से आरोपी को बीते रविवार को हरिद्वार में पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र कृपाल सिंह, निवासी गांव बड़वानी खुर्द भरतपुर राजस्थान निवासी है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक योगेश कुमार, आरक्षी विनोद कुमार, महिला आरक्षी नीमा, आरक्षी राकेश सिंह (सर्विलांस सैल पुलिस कार्यालय, रुद्रप्रयाग) शामिल थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!