नाबालिग को भगा ले गया व्यापारी

रुड़की। गेहूं व्यापारी नाबालिग का अपहरण कर ले गया। परिजनों ने आरोपी का बाइक से पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया। पुलिस ने अपहरण समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।गंगनहर कोतवाली को क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री 19 नवंबर को दोपहर के वक्त घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजन पुत्री को ढूंढ रहे थे। इस बीच पुत्री मंगलौर की ओर एक बाइक पर बैठी हुई दिखाई दी थी। पुत्री को गेहूं व्यापारी अश्वनी अपनी बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। परिजनों ने अश्वनी का अपनी बाइक से काफी दूर तक पीछा किया, लेकिन वह मंगलौर कस्बे की गलियों में घुसकर फरार हो गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में अश्वनी निवासी आसफनगर कोतवाली मंगलौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।