बागेश्वर: नाबालिग की क्रिकेट बैट से हत्या का आरोपी 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार

बागेश्वर। दिनांकः 26-01-2021 को वादी मंगल राम पुत्र जयमल राम निवासी- ग्राम- सूपी, थाना- कपकोट, जनपद- बागेश्वर द्वारा थाना कपकोट में तहरीर दी कि दिनांकः 25-01-2021 को कैलाश राम पुत्र मलक राम निवासी- ग्राम- सूपी, कपकोट द्वारा मेरे पुत्र राकेश कुमार को लकड़ी के क्रिकेट बैट से सिर पर चोट मारकर हत्या की गयी। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष मदन लाल थाना कपकोट द्वारा की जा रही है।
प्रकरण में त्वरित संज्ञान लेते हुए अमित श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा थानाध्यक्ष कपकोट को प्रकरण में आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु बिपिन चन्द्र पन्त, क्षेत्राधिकारी बागेश्वर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल द्वारा पुलिस टीम के साथ अथक प्रयासों के पश्चात आरोपी कैलाश राम पुत्र मलक राम निवासी- ग्राम- सूपी, कपकोट उम्र- 20 वर्ष को 24 घण्टे के भीतर ग्राम सूपी से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज दिनांकः- 27-01-2021 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन लाल थाना कपकोट, उ0नि0 अविनाश मौर्य, आरक्षी शंकर राम, आरक्षी शंकर सिंह, आरक्षी विरेन्द्र गैड़ा शामिल रहे।