नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

उत्तरकाशी(आरएनएस)। थाना बड़कोट पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम बीते सोमवार की शाम को नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस नाबालिग के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं सहित पॉक्सो ऐक्ट में बढ़ोतरी कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। नाबालिग को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि महिला व बाल अपराधों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस बेहद गम्भीर है। इस प्रकार के कुकृत्य करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। नये भारतीय कानून व पॉक्सो अधिनियम में ऐसे लोगों के लिये कठोर सजा के प्राविधान हैं। टीम में मेघा आलाकोटी, गौरव रावत, संजय असवाल आदि थे।


Exit mobile version