नाबालिग का शव आसफनगर झाल से बरामद

रुड़की। यूपी पुलिस की हिरासत से गंगनहर में कूदे नाबालिग का शव आसफनगर झाल से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने शव की शिनाख्त करा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 16 मई की देर शाम को यूपी के थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के माल्ली गांव निवासी शोएब (17) की निशानदेही पर 14 मई से लापता हुए उसके बड़े भाई उवेश की तलाश में उसे लेकर कांवड़ पटरी पर मेहवड़ पुल के पास लाई थी। जिसे साथ लेकर यूपी पुलिस उसके बताए स्थान पर उसके बड़े भाई की तलाश कर रही थी। इसी बीच जैसे ही पुलिस उसे गंगनहर के किनारे लेकर पहुंची थी तो शोएब ने पुलिस से अपना हाथ छुड़कर गंगनहर में छलांग लगा दी थी। तभी से यूपी पुलिस और कलियर पुलिस, एनडीआरएफ व गोताखोरों की मदद से शोएब की तलाश में जुटी थी। जिसका शव रविवार को आसफनगर झाल से पुलिस ने बरामद किया। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया 16 मई की देर शाम को यूपी पुलिस की हिरासत से गंगनहर में कूदकर लापता हुए शोएब का शव छह दिन बाद आसफनगर झाल से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।