नाबालिग से दुराचार के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रुडकी। थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ दुराचार किए जाने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नौ अगस्त की रात में गांव के ही तीन युवक जावेद, इंतजार, आजम घर में घुस आए और उसकी नाबालिग बेटी को अकेला पाकर उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी युवकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने एक आरोपी युवक जावेद को गिरफ्तार किया है। उधर एक अन्य गांव के एक ग्रामीण ने भी पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही एक युवक व उसके अन्य एक साथी पर अपनी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भगवानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि दुष्कर्म मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। दूसरे मामले में छानबीन की जा रही है।