12/01/2022
नाबालिग छात्रा लापता
देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद कॉलोनी से नाबालिग छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोस के ही एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। पिता ने शिकायत कर बताया कि बीते 7 जनवरी की शाम से उनकी 16 वर्षीय बेटी लापता है। एक महिला ने नाबालिग छात्रा को सुन्दर महतो पुत्र शत्रोधन महतो निवासी आजाद कालोनी देहरादून के साथ जाते देखा है। परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक नाबालिग का अपहरण कर ले गया है। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। नाबालिग कक्षा 9 की छात्रा है। एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया केस दर्ज कर लिया गया है।