
रुड़की। ऊर्जा निगम की ओर से चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत नारसन क्षेत्र के विभिन्न गांवों में 18 जगहों पर बिजली चोरी के मामले पकड़े गए। आरोपियों के खिलाफ अवर अभियंता की ओर से चालान रिपोर्ट के साथ पुलिस को तहरीर दी गई है। ऊर्जा निगम बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली के लिए अभियान चला रहा है। गुरुकुल नारसन बिजली घर पर तैनात अवर अभियंता अशोक कुमार अपने सहयोगियों के साथ नारसन क्षेत्र के विभिन्न गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। विभागीय टीम को अट्ठारह स्थानों पर बिजली चोरी के मामले मिले। जहां से बिजली उपकरण और केबल आदि बरामद किए गए। अवर अभियंता द्वारा चालान रिपोर्ट के साथ सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

