
पौड़ी(आरएनएस)। द्वारीखाल ब्लाक की जिला पंचायत सीट कुल्हाड़ से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के नाम वापस लेने पर कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई कर दी है। पार्टी के जिलाध्यक्ष पौड़ी विनोद नेगी ने बताया कि इस सीट पर कांग्रेस ने कीरत सिंह को अपना समर्थन देते हुए मैदान में उतारा था, लेकिन कीरत सिंह ने बिना पार्टी के संज्ञान में लाए ही जिला पंचायत सीट से अपना नाम वापस ले लिया। जिससे पार्टी के छवि धुमिल हुई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने पर कीरत सिंह रावत सतपुली ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष के पद से हटाने के साथ ही उन्हें छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी जिला पंचायत के चुनावों को हर सीट पर मजबूती से लड़ रही है। जिन भी सीट पर पार्टी ने प्रत्याशियों को समर्थन दिया है उन्होंने अपना-प्रचार तेज कर दिया है। जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने बताया कि जिला पंचायत की डोभश्रीकोट सीट से नामांकन करने वाले राजेंद्र सिंह ने अपना नाम कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी शौलजा सिंह के समर्थन में वापस लिया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि अभी भी कोई पार्टी समर्थित प्रत्याशी के खिलाफ किसी भी सीट पर चुनाव लड़ता है तो कांग्रेस पार्टी गाइड लाइन के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाएगी।