नाले से मिला व्यक्ति का शव

रुडकी। देवबंद रोड पर मुंडेट संपर्क मार्ग के निकट नाले से एक 50 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर बरामद किया है। शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। रविवार की सुबह कोतवाली पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी गई कि मंगलौर देवबंद मार्ग से मुंडेट को जाने वाले संपर्क मार्ग पर बने एक नाले में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है और वहां पर एक बाइक भी खड़ी है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने मृतक की शिनाख्त अजय शर्मा (50) पुत्र चंद्र प्रकाश शर्मा, निवासी ग्राम मुंडियाकी के रूप में की गई। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि संदिग्ध हालात में अजय शर्मा की मौत हुई है। अजय शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में फॉलोअर के रूप में कार्यरत थे तथा वर्तमान समय में है वह सहारनपुर जनपद के देवबंद थाने में तैनात थे। मौके से शराब की खाली बोतल, उसकी जेब से बाइक की चाबी आदि बरामद हुई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नशे की हालत में वह नाले में गिर गया तथा वहीं पर उसकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।