नाले में मिला ई-रिक्शा चालक का शव

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में नाले में गिरने से एक ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली की गुघाल रोड में धीरवाली में बैंक्वट हाल के पास नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान मन्नू (30) पुत्र अजब, निवासी गुघाल रोड धीरवाली के रूप में हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक नशे का आदी था। पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशे की हालत में नाले में गिरने के चलते युवक की मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version