किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराने पर 35 भवन मालिकों पर कार्रवाई, शांतिभंग में 15 का चालान

हरिद्वार। कनखल पुलिस ने बैरागी कैंप में सत्यापन अभियान के दौरान 35 मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जिन्होंने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया था। पुलिस ने मौके पर 35 हजार रुपये का अर्थदंड वसूलने के साथ साथ कोर्ट को भी चालान भेजे हैं। इसी दौरान पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार कर उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। एसओ कनखल नितेश शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम ने बैरागी कैंप और जगजीतपुर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया । बकायदा ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। जिसके बाद मलिन बस्तियों में फ्लैग मार्च निकाला गया। बताया कि संजय तोमर, योगेश कुमार, मदन, अंकित, रिकूं यादव, सोहित तोमर, सुरेंद्र, मोहित कुमार, अनुज कुमार, रविन्द्र सिंह, देवेन्द्र, अमित कुमार, भूराज सिंह, दिवाकर, जागेश का शांतिभंग में चालान किया गया है।


Exit mobile version