नाले में शव मिलने से सनसनी
रुद्रपुर। कोतवाली क्षेत्र स्थित सोनिया होटल के पास गंदे नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव करीब दो दिन पुराना होने का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है।मंगलवार सुबह सोनिया होटल के पास बहने वाले गंदे नाले में कुछ लोगों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। लोगों ने रम्पुरा चौकी पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से शव निकालकर आसपास के लोगों से पूछताछ की। लोगों ने बताया कि युवक विक्षिप्त हालत में करीब आठ-दस दिन से क्षेत्र में घूम रहा था। दो दिन पहले भी युवक को क्षेत्र में घूमते हुए देखा गया था। रम्पुरा चौकी प्रभारी अम्बिराम ने बताया कि पानी में होने से शव काफी खराब हो चुका है। हत्या जैसा कोई मामला शव को देखकर नहीं लग रहा है। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस शव की शिनाख्त करने में जुट गयी है।