म्यांमार में फंसे युवकों की बनबसा थाने में गुमशुदगी दर्ज

चम्पावत(आरएनएस)।  म्यांमार में फंसे युवकों को स्वदेश वापस लाने की गुहार लगाते हुए परिजनों की तहरीर पर बनबसा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की है। बनबसा के तीन युवक एक पखवाड़े से म्यांमार में फंसे हुए हैं। मामले में परिजनों और कांग्रेस के पूर्व विधायक ने बीते दिनों टनकपुर में सीओ को तहरीर सौंपी थी।म्यांमार में फंसे तीनों युवकों की गुमशुदगी शुक्रवार को बनबसा थाने में दर्ज की गई। परिजनों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल के साथ मिलकर सीओ शिवराज सिंह राणा को तहरीर दी थी। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि म्यांमार में खटीमा के कुछ युवकों के साथ ही बनबसा के चूनाभट्टा, भैंसाझाला और गड़ीगोठ के तीन युवक भी फंसे हुए हैं। बताया कि परिजनों को व्हाट्सएप नंबर पर जानकारी मिलने की बात कही और बताया कि उनके बच्चों के साथ मारपीट की जा रही है। बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर तीनों युवकों की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। साथ ही दूतावास से जानकारी ली जा रही है। इधर, परिजनों से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही, लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।