
पिथौरागढ़(आरएनएस)। थल में मुवानी महोत्सव के दूसरे दिन भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। इस मौके पर आदर्श गांव बलतीर के खेलकार महिलाओं व स्थानीय विद्यालय के बच्चों ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी, वही बलतीर गांव से एक ही परिवार की तीन पीढ़ियों ने एक साथ झोड़ा-चांचरी लगाये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय मुवानी के प्राचार्य डॉ. गिरीश चंद्र पंत, विशिष्ठ अतिथि थल थाने से सब इंस्पेक्टर विनोद भट्ट, दिनेश शर्मा रहे। वही आगे हुए कार्यक्रमों में मल्लिकार्जुन पब्लिक स्कूल थल, कन्या जूनियर हाईस्कूल मुवानी, प्राइमरी पाठशाला मुवानी, राइका मुवानी, प्रगति पब्लिक स्कूल मुवानी के बच्चों व बाल कलाकार में पीयूष भट्ट ने अपनी प्रस्तुती देकर व दल नायक नवराज भैसोड़ा के नेतृत्व में महिलाओं ने बजरंग बली के कुमाऊंनी भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का संचालन इंजी. ललित मोहन राठौर शौर्य और त्रिभुवन राठौर ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष कमल दीप सिंह बिष्ट, प्रधान संरक्षक राम सिंह राठौर, संयोजक कैलाश राठौर, रमेश बम, उपाध्यक्ष जीवन बोरा, महामंत्री शोभन सिंह कार्की, उत्तम डोबाल, सचिव रोहित पानू, उप सचिव संजय भट्ट, कोषाध्यक्ष दीपक कार्की, समन्वयक दीपक सिंह कार्की, मेहर सिंह कठायत, त्रिलोक बोरा, विक्रम कठायत, विजय भण्डारी, सुमित पाल, राकेश मेहरा, कुलदीप आर्या, मयंक बिष्ट, मनोज ग्वाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख किशन राम, कृष्ण शर्मा, हेमंत कार्की, सचिन नेगी, मुकेश बोरा मौजूद रहे।





