11/04/2024
मुक्किवल ने अधिवक्ता को दी हत्या की धमकी
हरिद्वार(आरएनएस)। एक अधिवक्ता ने अपने मुवक्किल पर चेक बाउंस का मुकदमा लड़ने की फीस मांगने पर घर में आकर गाली गलौज और हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आर्यनगर निवासी अधिवक्ता गुरुप्रीत सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने सीतापुर के जानकीपुरम निवासी अपने मुक्किवल आकाश कुमार पुत्र विक्रम सिंह के चेक बाउंस से जुड़े मुकदमों की पैरवी की थी। आरोप है कि मुवक्किल ने उसे फीस अदा नहीं की थी। इस मामले में उसने आकाश को एक नोटिस भी भेजा था। नोटिस के बाद उसने जल्द ही फीस अदा करने की बात कही थी लेकिन उसके बाद भी टालमटोल करता रहा।