मुठभेड़ में गोकशी का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव कासमपुर बोड्ढाहेड़ी में गोकशी की तैयारी कर रहे आरोपी को पथरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, उसका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। एसएसपी अजय सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर अधीनस्थों से घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्होंने फरार आरोपी को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
शनिवार देर रात पथरी पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव कासमपुर बोड्ढाहेड़ी के जंगल में गोकशी की जा रही है। सूचना मिलने पर पथरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस कुछ समझ पाती कि तभी आरोपियों ने उन पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस टीम ने जवाब में फायरिंग की। परिणाम स्वरूप एक आरोपी के पैर में गोली जा लगी, जिसके बाद उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
इधर, आसपास के थाने कोतवाली की फोर्स भी मौके पर बुला ली गई। आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। देर रात तक चली कांबिंग के बाद घटनास्थल से फरार हुआ दूसरा आरोपी हाथ नहीं आया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी का नाम जब्बार पुत्र जरीफ उर्फ नाई निवासी बोड्ढाहेड़ी कासमपुर है। उसके फरार साथी का नाम फरमान निवासी सुल्तानपुर लक्सर है। घटनास्थल से एक गाय, एक देसी तमंचा, कारतूस और गोकशी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद हुए हैं। इस दौरान एसपी देहात एसके सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह समेत राजपत्रित अधिकारी, एसओ इंस्पेक्टर मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version