01/06/2024
मसूरी में हल्की बारिश और तेज हवाओं से मौसम सुहावना
देहरादून(आरएनएस)। मसूरी में शनिवार दोपहर तेज गर्मी के बीच हल्की बारिश की फुहारों ने बड़ी राहत दी है। यहां बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया है। बड़ी संख्या में मसूरी पहुंचे पर्यटकों ने भी बदले मौसम का आनंद लिया। शनिवार दोपहर 12 बजे तक मसूरी में चटक धूप के बीच उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही थी। लेकिन अचानक बदले मौसम में दोपहर बाद यहां बारिश शुरू हुई। जो थोड़ी देर तक रही। बारिश के बीच लोग सड़क पर चहल-कदमी करते हुए दिखे। पिछले कई दिनों से मसूरी में तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है। कुछ देर की बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, शाम चार बजे बाद फिर से मसूरी के आसमान में काले बादल छाने के साथ ही तेज हवाएं चलने लगी। इससे मसूरी के सुहावने मौसम में पर्यटक सड़कों पर घूमते नजर आए।