मसूरी की सड़कों पर सीवर बहने से लोग परेशान

देहरादून(आरएनएस)।  मसूरी में जगह-जगह सड़क पर सीवर बहने से स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक परेशान हैं। इससे पैदल चलने वालों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। पिछले दो दिन से इस तरह की शिकायतें लगातार जल संस्थान से की जा रही हैं। टीमों को मौके पर भी भेजा गया है, लेकिन समस्या का पूरी तरह समाधान नहीं हो पाया है। पिक्चर पैलेस, लंढौर मार्ग पर जैन धर्मशाला, एमडीडीए पार्किग के समीप पिछले दो दिनों से लगातार सीवर बह रहा है। इस तरह की स्थिति मसूरी-देहरादून मार्ग पर किंक्रेग से जेपी बैंड के बीच भी है। सीवर बहने से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की ओर से लगातार इसकी शिकायत की जा रही है। पिक्चर पैलसे-लंढौर मार्ग पर जैन धर्मशाला से एमडीडीए पार्किंग तक सीवर बह रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर विभाग के सीवर कर्मचारियों को मौके पर भेज कर ठीक करने के निर्देश दिए गये हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version