मसूरी मालरोड से पटरी हटाने के विरोध में उतरे
देहरादून(आरएनएस)। मालरोड से पटरी हटाने के विरोध में फड़ कारोबारियों ने गुरुवार को शहीद स्थल पर प्रदर्शन किया। उन्होंने माल रोड पर उन्हें कारोबार की अनुमति देने की मांग की। कहा कि नगर पालिका की ओर से उन्हें चिन्हित किया गया है और वह सालों से पटरी पर व्यवसाय करते आ रहे हैं। शहीद स्थल पर एकत्रित हुए फड़ पटरी कारोबारियों ने जोरदार नारेबाजी भी की। पटरी व्यवसायी कोमल देवी ने कहा कि जो पटरी पर बैठे हैं उन्हें बार बार हटाया जाता है जबकि उनके परिवार का पालन पोषण यहीं से होता है। उन्हें दो सप्ताह पूर्व हटा दिया गया था। तब एसडीएम ने पांच दिन का समय दिया था लेकिन उसके बाद भी उन्हें बैठने नहीं दिया जा रहा है। उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कल्पना शर्मा ने कहा कि वह लंबे समय से पटरी लगाकर बच्चों का पालन पोषण कर रही है उनके पति भी नहीं है, पटरी लगाकर ही बच्चों को पेट पाल रही हूं। उन्होंने कहा कि जो अवैध रूप से जो बैठे हैं उन्हें हटाया जाए, उनका कोई कमाने वाला नहीं है। वहीं, पालिका ने लोन दिया है उसे कहां से चुकायेंगे। इस मौके पर पटरी व्यवसायी सारिक ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन में मजदूर संघ के महामंत्री संजय टम्टा, व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने भी पटरी व्यवसायियों का समर्थन करते हुए कहा कि जो लोग पालिका से चिन्हित है उन्हें बैठने दिया जाय। जो बाहर से आकर अवैघ रूप से बैठ रहे है उनको हटाया जाय।