मसूरी में गणेश जोशी की जीत पर भाजपाइयों ने मनाई खुशी

देहरादून। मूसरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशी मनाई। सीट से मौजूदा विधायक गणेश जोशी ने लगातार तीसरी बार जीत कर रिकार्ड बनाया है। हालांकि इस बार रोचक मुकाबले की कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन जनता से फिर से गणेश जोशी पर भरोसा जताकर उनको 15 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दिलाई है। कार्यकर्ताओं ने उनकी जीत पर होली और दिवाली मनाई। पिक्चर पैलेस चौक पर ढोल ढमाऊ के साथ खुशी मनाई। इस मौके पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महामंत्री कुशाल राणा, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौंडियाल, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष मनोज खरोला, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित पंवार, मनोज रेंगवाल, मुकेश धनाई, पालिका सभासद जसोदा शर्मा, मदन मोहन शर्मा, धनेंद्र पंडीर, अनीता पुंडीर, कमला थपलियाल, सपना शर्मा, रमेश कन्नौजिया, चंद्रकला सयाना, त्रिलोक राणा, अमित भटट, कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।