13/12/2022
मशरूम गर्ल से जुड़े धोखाधड़ी के केस में कार्रवाई नहीं
देहरादून। मशरूम गर्ल दिव्या रावत से जुड़े धोखाधड़ी के केस में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़िता ने इसे लेकर मंगलवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत की। मामले में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने जांच अधिकारी बदलते हुए सात दिन में ठोस कार्रवाई का निर्देश दिया है। दिव्या रावत ने मशीन सप्लाई के नाम पर 78 लाख रुपये की धोखाधड़ी को लेकर 23 सितंबर को नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया। पीड़िता का आरोप है कि जांच अधिकारी ने अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने मामले में जांच पर सवाल उठाए। इस पर एसएसपी ने सीओ नेहरू कॉलोनी अनिल जोशी को विवेचक के बारे में रिपोर्ट देने को कहा गया।