मुनस्यारी ऊनी कार्डिंग प्लांट चार माह से बंद

पिथौरागढ़। पूरे देश में प्रसिद्ध मुनस्यारी के ऊनी कारोबार को खुद सरकारी महकमे पलीता लगा रहे हैं। पिछले चार माह से बंद एकमात्र ऊनी कार्डिंग प्लांट इसका प्रमाण है। प्लांट बंद होने से यहां के दो हजार से अधिक ऊन के कारोबारियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऊन बर्बाद हो रहा है और कारोबारियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है। मुनस्यारी के विभिन्न गांवों के 2हजार से अधिक ऊनी कारोबार कर अपना घर चलाते हैं। लोग भेड़ पालकर उन का उत्पादन करते हैं। इस ऊन को उद्योग विभाग की तरफ से यहां खोले गए ऊन कार्डिंग प्लांट में शुद्ध किया जाता है। जिसके बाद इससे दन, कालीन, मफलर, टोपी व अन्य उत्पाद तैयार किए जाते हैं। लेकिन विभाग ने इस प्लांट में चार माह पहले ताले लटका दिए, जिसका खामियाजा कारोबारी भुगत रहे हैं। प्लांट का संचालन न होने से ऊन बेकार हो रहा है, जिससे कारोबारियों को खासा नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस संबंध में उद्योग विभाग के अधिकारियों का पक्ष जानने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।