मुनिकीरेती थाना क्षेत्र से गुमशुदा युवती पंजाब में मिली

नई टिहरी। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुमशुदा युवती मोहाली पंजाब में मिली। बालिग होने पर उसने यहां अपनी मर्जी से शादी कर ली। शादी के दस्तावेत पेश करने पर परिजनों की सहमति पर युवती को युवक के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस की मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 19 मार्च को ढालवाला मुनिकीरेती की रहने वाली विमला रतूड़ी ने बताया कि उसकी 24 वर्षीय पुत्री अंशी रतूड़ी लापता है। जिस पर मुनिकीरेती थाना पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज खोजबीन शुरू की गई। युवती के मोहाली पंजाब में होने की बात पता चली। पुलिस परिजनों को साथ लेकर मोहाली पंजाब पहुंची। यहां मिली युवती ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से राहुल पुत्र दिनेश कुमार, निवासी फतेहगढ़ पंजाब के शादी कर ली है। शादी के दस्तावेज भी प्रस्तुत किए। युवती व युवक के परिजनों के सामने युवती को राहुल के सुपुर्द किया गया।