मुनाफे के लालच में पूर्व सैनिक से 20 लाख रुपये की ठगी
हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी एक पूर्व फौजी ठगी के शिकार हो गए। शातिर ठग ने उन्हें क्रिप्टो करेंसी में रुपये लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा दिया और 20 लाख रुपये की ठगी कर ली। एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सैनिक कॉलोनी निवासी पूर्व फौजी का कहना है कि पिछले साल अगस्त में कालाढूंगी निवासी हरीश चंद्र भट्ट नामक व्यक्ति ने उनकी मुलाकात सौरभ पंत निवासी नबादा उत्तमनगर वेस्ट दिल्ली से करवाई। सौरभ ने उन्हें बताया कि वह क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने पर तीन माह में रकम को तीन गुना लौटाता है। आरोपी की बातों में आकर उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया। शुरुआत में उन्हें छोटी रकम के बदले रुपये भी वापस मिले, लेकिन बाद में वह रुपये लगाते चले गए। इसी बीच उन्होंने स्वयं के अलावा पत्नी और रिश्तेदारों के 20 लाख रुपये 25 बार में आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। कहना है कि कुछ समय पूर्व आरोपी ने उन्हें दिल्ली बुलाया और 3.90 लाख के चेक थमा दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए। अब आरोपी का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। पूर्व फौजी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।