मुकदमा वापस लेने के लिए बनाया जा रहा दबाव

हरिद्वार। कनखल में विवाद के बाद हिन्दूवादी नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने के लिए कुछ लोग युवक पर दबाव बना रहे हैं। पीडि़त युवक के भाई ने एसएसपी से गुहार लगाई है। वहीं उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर मुकदमे की जांच ट्रांसफर करने की मांग की है। 21 अगस्त को कनखल के लाटोवाली निवासी भोला शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा ने शिकायत देकर बताया था कि जगजीतपुर में उनके भाई के साथ विवाद हुआ और विवाद में भाई पर जानलेवा हमला किया गया। अगले दिन 21 अगस्त को पुलिस ने इस मामले में हिन्दूवादी नेता आर्यन उपाध्याय के खिलाफ जानलेवा हमला करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। भोला शर्मा का आरोप है कि मुकदमा दर्ज हुए एक माह बीत चुका है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। भोला शर्मा का आरोप है कि समझौता करने के लिए कुछ लोग उन पर दबाव बना रहे है। इनमें एक पार्षद भी शामिल है। भोला शर्मा ने एसएसपी को पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी और मामले की जांच कनखल थाना से ट्रांसफर करने की मांग की है।