मंगलौर में मुकदमे वापस लेने के लिए पड़ोसी को पीटा

रुड़की(आरएनएस)। न्यायालय में विचाराधीन मुकदमे को वापस लेने का दबाव बनाते हुए पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों ने एक ग्रामीण के घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने दो महिलाओं सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव शिकारपुर निवासी पदम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पड़ोस के कुछ लोगों के खिलाफ उसने एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी लगातार उसे पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाते रहते हैं। समय-समय पर उसके साथ झगड़ा करते हैं। आरोप है कि 13 अगस्त की शाम को वह अपने घर की छत पर कुछ कार्य कर रहा था तभी आरोपियों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो आरोपी लाठी डंडों और अन्य हथियारों से लैस होकर उसके घर में आ घुसे।