17/05/2024
मुकदमे के विरोध में ज्वालापुर कोतवाली में धरना दिया

हरिद्वार(आरएनएस)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ज्वालापुर पुलिस की ओर से दर्ज मुकदमों के विरोध में गुरुवार को पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कोतवाली ज्वालापुर में धरना दिया। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में न्याय की मांग करना भी अपराध हो गया है।उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिस तरह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया। उससे साफ है कि पुलिस सरकार के दबाव में है। कहा कि कांग्रेसी संवैधानिक तरीके से अपनी आवाज उठाते हैं तो पुलिस उनकी आवाज को दबाने का काम करती है। मुकदमे के खिलाफ एक प्रतिनिधिमंडल प्रभारी निरीक्षक से भी मिला। इसमें पूर्व विधायक रामयश, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, मुरली मनोहर, पूर्व पार्षद इसरार सलमानी, सौरभ सैनी, आकाश बिरला आदि मौजूद रहे।