
देहरादून(आरएनएस)। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक महिला को मुकदमा वापस न लेने पर तेजाब फेंकने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी जीतू चौधरी के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज कराया है। पीड़िता निवासी सरस्वती विहार, अजबपुर खुर्द की ओर से दिए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसओ नेहरू कॉलोनी संजीत कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी जीतू चौधरी निवासी नकरौंदा फार्म हाउस, देहरादून लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहा है। वह उनके घर के आसपास चक्कर काटता है और परेशान करता है। बताया कि उन्होंने पहले भी जीतू चौधरी के खिलाफ बीते दो जुलाई को डालनवाला थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई थी। ताजा मामला बीते 18 सितंबर शाम का है। पीड़िता घर के पास अपने कुत्ते को घुमा रही थीं। तभी जीतू चौधरी अपनी गाड़ी से उनका पीछा करने लगा। उसने गाली-गलौच की और धमकी दी कि अगर पहले दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया तो वह उनके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा और उनकी जान ले लेगा। पीड़िता ने शिकायत में कहा कि जीतू चौधरी से उनकी जान-माल को लगातार खतरा बना हुआ है।