मुकदमा दर्ज न करने का आरोप
रुडकी। कस्बा निवासी देवेंद्र सिंह, शकील अहमद तथा इसरार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि देवेंद्र का एक शोरूम कस्बे के मुख्य बाजार में झंडा चौक के पास स्थित है। जनवरी 2021 में शकील अहमद से इसे खरीदा था। शोरूम हाल मालिक देवेंद्र का कहना है कि 11 जून को जब वह दुकान पर नहीं था तो शाम के समय गांव का ही एक व्यक्ति अपने साथ पांच-छह अन्य अज्ञात लोग दुकान पर आया तथा उसके बेटे के साथ मारपीट कर दुकान से बाहर निकाल दिया और गले में रखे 12 हजार रुपये भी उठा कर दुकान के शटर पर अपना ताला लगा कर चले गए। उसके बेटे ने फोन से उसे घटना की जानकारी दी। वह कस्बे के कुछ लोगों से मिला तो कस्बे के लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान के ताले खुलवाए। आरोप लगाया कि ताला लगाने वाले एक जनप्रतिनिधि के रिश्तेदार हैं तथा उन्हीं की शह पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने इसी प्रकरण को लेकर थाना झबरेड़ा में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी थी परंतु पुलिस ने तहरीर देने पर भी राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।