मुआवजा देने के बाद शुरू हुआ 2 माह से रुका रिंग रोड कार्य
हरिद्वार। दो माह से गाड़ोवाली पथरी में रुके हुए रिंग रोड के काम को मुआवजा देने के बाद शुरू करा दिया गया है। कैंप लगाकर करीब 15 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। चार गांवों ने मुआवजा लेने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद काम रुका हुआ था। उधर एसडीएम ने काम न रोकने की हिदायत भी दी है। हरिद्वार में लगने वाले जाम से निजात को रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में 850 करोड़ की लागत से बहादराबाद से अंजनी चेक पोस्ट श्यामपुर तक निर्माण किया जा रहा है। तीन चरणों में 2000 करोड़ की लागत से रिग रोड प्रस्तावित है। करीब ढ़ाई महीने पहले पहले चरण का काम शुरू किया गया था। कुछ दिनों बाद ही गाड़ोवाली, सराय समेत अन्य जगह के किसानों ने मुआवजा लेने से इनकार करते हुए अपने खेतों में काम करने से रोक दिया था। दो महीने से काम अटका हुआ था। मामला जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के संज्ञान में आया। तब जिलाधिकारी ने एसडीएम पूरण सिंह को निर्देश दिए। गुरुवार को एसडीएम पूरण सिंह ने गाड़ोवाली में पहुंचकर किसानों से बातचीत की। कैंप में कई किसानों के दस्तावेज देखने के बाद उन्हें 15 करोड़ का मुआवजा भी दिया गया। इस मौके पर एसएएलओ, एनएचएआई और तहसील के कर्मचारी उपस्थित रहे।