मृतक विवाहिता के परिजनों ने गंगनहर कोतवाली घेरी

रुड़की(आरएनएस)। फांसी के फंदे पर लटकी मिली विवाहिता के परिजनों ने मंगलवार सुबह गंगनहर कोतवाली को घेर लिया। काफी संख्या में गांव से लोग ट्रैक्टर-ट्राली से कोतवाली पहुंचे थे। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाकर तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने विवाहिता का अंतित संस्कार कर दिया था। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर में रेखा अपने दो बच्चों और पति के साथ रहती थी। करीब दस साल पूर्व महिला का विवाह हुआ था। हाल में ही, विवाहिता अपने बच्चों और पति के साथ झबरेड़ा के भिस्तीपुर गांव से गणेशपुर में किराए के घर में रहने आई थी।