मृतक आश्रितों के समर्थन में आए निगम कर्मचारी

देहरादून(आरएनएस)।  रोडवेज में नियुक्ति की मांग को लेकर धरने दे रहे मृतक आश्रितों के आंदोलन को राज्य निगम कर्मचारी महासंघ ने भी समर्थन दिया है। महासंघ ने चेताया कि यदि 15 दिन के भीतर मृतक आश्रितों को रोडवेज में अनुकंपा के आधार नियुक्ति नहीं मिलती है तो निगम कर्मचारियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। एकता विहार में धरने पर बैठे मृतक आश्रितों ने दूसरे दिन सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। राज्य निगम कर्मचारी-अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुसाईं महासंघ के अन्य पदाधिकारियों के साथ धरना पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों के अन्याय हो रहा है। सभी विभागों में अनुकंपा के आधार पर मृतक आश्रितों को नौकरी मिल रही है, सिर्फ रोडवेज में ही नौकरी पर रोक लगाई गई, जो उचित नहीं हैं। 200 मृतक आश्रित 2016 से नौकरी के लिए भटक रहे हैं, लेकिन उनको आश्वासन के सिवाय और कुछ नहीं मिल रहा। महासचिव बीएस रावत ने कहा कि यदि समय रहते 15 दिन के भीतर अन्य निगम की भांति अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति प्रदान नहीं की जाती है तो सभी निगमों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। धरने पर वैशाली, शिवानी, पवन, तुषार, अनंत, सचिन, राहुल, अरुण, सुनील, देव, हरिओम, वंश, शुभम कापड़ी, विपिन, गौरव, अजीत, संदीप, मोहित शर्मा, अंकित उनियाल, शुभम सिंह, नामांशु, विकास, रजत, शशांक आदि मौजूद रहे।