मृत किसान की करोड़ों की जमीन बेचने में दो गिरफ्तार

रुड़की। तीन लोगों ने 15 साल पहले मर चुके किसान की फर्जी आईडी बनाकर रामपुर रायघटी में उसकी करोड़ों रुपये कीमत की जमीन अपने चौथे साथी के नाम कर दी। पुलिस ने जमीन के असली मालिक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मेरठ के अतलपुर निवासी कृपाल सिंह की रामपुर रायघटी गांव में करीब दो करोड़ कीमत की तीस बीघा खेती की जमीन थी। वह शुरू से जमीन स्थानीय लोगों को हिस्से पर देकर खेती कराते थे। 2005 में उनकी मृत्यु हो गई। कुछ लोगों ने जमीन हड़पने की योजना बनाई और किसी बुजुर्ग की कृपाल सिंह के नाम की फर्जी आईडी बनाकर उक्त जमीन अपने चौथे साथी के नाम बैनामा कर दिया। जानकारी मिलने पर कृपाल सिंह के बेटे अनिल कुमार लक्सर पहुंचे और रजिस्ट्री कार्यालय से जमीन खरीदने और बेचने की पूरी जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था। रायसी चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने सिपाही अवनेश राणा और गोविंद के साथ छापेमारी कर जमीन के खरीदार होशराम पुत्र किशन निवासी महाराजपुर खुर्द और गवाह श्यामसिंह पुत्र अतर सिंह निवासी रामपुर रायघटी को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जेल भेज दिया गया।