
हल्द्वानी(आरएनएस)। पुलिस ने चोरी की चार बाइकों समेत गिरोह के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा एसएसपी पीएन मीणा ने हल्द्वानी में किया। जानकारी के मुताबिक कोतवाली रामनगर में बाइकों के चोरी होने की रिपोर्ट पूर्व में पुलिस ने लिखी थी। शनिवार शाम चेकिंग के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की चार बाइकों को भी बरामद किया है। दोनों आरोपी सुरेंद्र सिंह और मग्गर सिंह निवासी ग्राम बावनपुरी, सकैनिया यूएस नगर के रहने वाले हैं। आरोपियों पर पूर्व में ही तमाम धाराओं में केस दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान दोनों भाइयों ने बताया कि गिरोह में उनका तीसरा साथी राजू भी है, जो उनका रिश्ते में साला है। वह फरार बताया जा रहा है। बताया कि वह ऊधमसिंह नगर, रामनगर, बिजनौर, बरेली सहित कई अन्य जगहों से मोटर साइकिलें चुराते थे और सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। एक भाई 20 तो दूसरा 21 वर्ष का है। आरोपियों की निशानदेही पर गुलरघट्टी और केलाखेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई चार बाइकें पुलिस ने बरामद की हैं। पुलिस ने दोनों भाइयों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।




