मोतीचूर रेंज में तैनात वन दरोगा की मौत, मौत की खबर सुनकर पिता ने भी तोड़ा दम
ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में तैनात वन दरोगा की मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर उनके पिता को गहरा सदमा लगा और गांव में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। रेंज कर्मियों ने वन दरोगा की मौत पर शोक जताया है। मंगलवार को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में शोक सभा का आयोजन किया गया। मोतीचूर रेंजर आलोकी ने बताया कि रेंज में तैनात वन दरोगा उदय सिंह रौथाण (55) की सोमवार शाम एम्स में मौत हो गई। वह अपने आवास में बेहोशी की हालत में मिले थे, इसके बाद साथी कर्मचारियों ने उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया। परिजन उन्हें शव को मलकोट गांव गैरसैंण चमोली ले गए। पुत्र की मौत की खबर सुनकर गांव में उनके पिता दीवान सिंह की भी मौत हो गई। इस दौरान रेंज के कर्मचारियों ने मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मौके पर उप वन क्षेत्राधिकारी एसपी जखमोला, उप वन क्षेत्राधिकारी डीपी सुयाल, वन आरक्षी रीना, प्रियंका भट्ट, दिनेश सिंह, कृष्णकांत गौड़ आदि उपस्थित रहे।