13/03/2022
मोटे रिटर्न का झांसा देकर 2.93 लाख रुपये ठगे

देहरादून। ऑनलाइन निवेश कर मोटे रिटर्न का झांसा देकर 2.93 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित ने इसे लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।साइबर धोखाधड़ी को लेकर शुभम नेगी निवासी निवासी टर्नर रोड ने तहरीर दी। कहा कि ऑनलाइन निवेश कर कमाई के लिए उन्हें एक एप का लिंक मिला। इसमें उन्होंने और उनके परिवार के लोगों ने कुल 2.93 लाख रुपये का निवेश किया। आरोप है कि तय अवधि में उनकी रकम वापस नहीं मिली। एप को लेकर शिकायत करनी चाही तो पता लगा कि एप साइबर ठगों की थी। क्लेमनटाउन थानाध्यक्ष दीपक कठैत ने बताया कि तहरीर पर अज्ञता साइबर ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।